आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी की बैठक में नागरिकों की सुविधा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इस बैठक में एनडीएमसी ने 5 नई सीएनजी से चलने वाली मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीनों की खरीद को मंजूरी दी है। इन नई मशीनों से क्षेत्र की सड़कों की सफाई बेहतर होगी और धूल से होने वाला प्रदूषण भी कम होगा।
इस दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र के मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर जल, रोशनी, सफाई और अन्य सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा सेवा बस्तियों में सफाई, जल आपूर्ति, कूड़ा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट और फुटपाथ की मरम्मत भी कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित और स्वच्छ सार्वजनिक स्थान सुनिश्चित करने की दिशा में हर बाज़ार में एक पिंक शौचालय बनाया जायेगा। वहीं, इन शौचालय में महिला सुरक्षा गार्ड और महिला सफाई कर्मचारी की तैनाती भी की जाएगी।
इस बैठक में 25 जून 1975 को लगे आपातकाल की 50वीं बरसी पर एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि सभी सदस्यों ने इस दौर को भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय बताया। प्रस्ताव में कहा गया कि उस समय नागरिकों के मौलिक अधिकार और अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबा दिया गया था। परिषद ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प दोहराया।