आगामी मॉनसून के दृष्टिगत चारधाम यात्रा मार्गों पर भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरती जायेगी। आज केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए केदारनाथ यात्रा प्रभारी और स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में डॉ. कुमार ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इसके लिए यात्रा मार्गों पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को तीर्थ यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने के साथ ही यात्रा को सुचारु व सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर यात्री को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित सिटी स्कैन मशीन को जल्द शुरू करने को कहा। डॉक्टर कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी यात्रा मार्गों पर खाद्य पदार्थों की निरन्तर जांच करें और खाद्य पदार्थों में मिलावट पर सख्ती से रोक लगाएं।
Site Admin | मई 20, 2024 7:59 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
आगामी मॉनसून के दृष्टिगत चारधाम यात्रा मार्गों पर भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरती जायेगी
