पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) को सूचित किया है कि उसकी टीम आगामी पुरुष जूनियर विश्व कप में भाग लेने के लिए भारत नहीं आएगी। पुरुष जूनियर विश्व कप नवंबर में तमिलनाडु में होना है। एफआईएच ने चेन्नई और मदुरै में होने वाले इस आयोजन के लिए ड्रॉ की घोषणा लगभग एक महीने के लिए टाल दी थी ताकि पाकिस्तान को अपनी भागीदारी पर सरकार से परामर्श करने का समय मिल सके।
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ जल्द ही इस आयोजन में पाकिस्तान की जगह लेने के लिए एक टीम की घोषणा करेगा। बिहार के राजगीर में हुए पुरुष एशिया कप के बाद भारत में होने वाला यह दूसरा आयोजन है जिससे पाकिस्तान ने नाम वापस लिया है।