मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 11, 2025 7:23 पूर्वाह्न

printer

आगामी त्‍यौहारों के दौरान हवाई किराये को किफायती बनाए रखें विमानन कंपनियां: नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू

नागर विमानन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू ने सभी विमानन कंपनियों से आगामी त्‍यौहारों के दौरान हवाई किराये को किफायती बनाए रखने का आग्रह किया है। विमानन कंपनियों ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता है और आवश्‍यकता पड़ने पर अतिरिक्‍त उड़ानें भी संचालित की जाएंगी। 
 
 
नई दिल्‍ली में कल मासिक समीक्षा बैठक में श्री नायडू ने कहा कि विमानन सेवाओं में सुरक्षा मानकों पर  विशेष ध्‍यान दिया जाना चाहिए और विमानन कंपनियों को यात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍कृष्‍ट सेवाएं उपलब्‍ध करानी चाहिए।
 
 
इस अवसर पर श्री नायडू ने विमानन कंपनियों द्वारा यात्रियों के लिए चलाए गए शिकायत निवारण अभियान की भी समीक्षा की और एयरलाइन्‍स को इस संबंध में समय पर शिकायतों के निपटान के निर्देश दिए। उन्‍होंने नागरिक विमानन महानिदेशालय को हवाई किराये पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया।