आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार ने आज जल बोर्ड, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड, स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के सभी विभागों के साथ समन्वय बैठक की। इस बैठक में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और आशीष सूद शामिल थे। बैठक में सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि निर्धारित जिलाधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए तैयारियां शुरू की जाएं। इसके अतिरिक्त जल्द पंजीकरण और कागजी कार्रवाई को सुगम करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि कांवड़ समितियों को आसानी से सरकारी मदद पहुंचाई जा सके।
Site Admin | जून 30, 2025 7:43 अपराह्न
आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार ने समन्वय बैठक की