मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 31, 2024 8:54 अपराह्न

printer

आकाशवाणी से कल रात  प्रसारित होने वाले साप्‍ताहिक कार्यक्रम- पब्लिक स्‍पीक का विषय होगा- आयकर रिटर्न प्रक्रिया का सरलीकरण”

आकाशवाणी से कल रात  प्रसारित होने वाले साप्‍ताहिक कार्यक्रम- पब्लिक स्‍पीक का विषय होगा- आयकर रिटर्न प्रक्रिया का सरलीकरण” । आयकर आयुक्‍त धर्मवीर सिंह श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे। श्रोता आयकर रिटर्न भरने, नई और पुरानी कर प्रणाली और अन्‍य संबंधित विषयों को लेकर प्रश्‍न पूछ सकेंगे।

श्रोता इन टेलीफोन नम्बर पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं- 0 1 1 – 2 3 4 2 1 0 5 0  और    0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4.

आप अपने प्रश्न व्हाट्सअप पर भी भेज सकते हैं। नम्बर है- 9 2 8 9 0 9 4 0 4 4. 

यह कार्यक्रम रात साढे नौ बजे से आकाशवाणी के गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है। यह बेवसाइट NEWS ON AIR DOT GOV DOT IN और हमारे यू-ट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी उपलब्ध रहेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला