नवम्बर 7, 2025 5:27 अपराह्न

printer

आकाशवाणी भवन में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर समारोह का किया गया आयोजन

 

नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी के अपर महानिदेशक धीरज एम काकडि़या शामिल हुए।

 

समारोह के दौरान, कई कलाकारों ने परिसर में राष्ट्रीय गीत गाया। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में, एक प्रतिभागी प्रभास श्रीवास्तव ने वंदे मातरम गाने का अवसर पाकर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह उनके और उनकी टीम के लिए गर्व का क्षण है।