मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 3, 2024 7:31 पूर्वाह्न

printer

आकाशवाणी के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘पब्लिक स्‍पीक’ में आज ‘भीषण गर्मी से बचाव’ विषय पर होगी चर्चा

आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम ‘पब्लिक स्‍पीक’ में रात साढ़े नौ बजे से ‘भीषण गर्मी से बचाव’ विषय पर चर्चा करेगा। इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डॉ. कृष्‍ण एस. वत्स और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) के डॉ. पीयूष रंजन भाग लेंगे। श्रोता कार्यक्रम के दौरान ‘भीषण गर्मी में बचाव करने के लिए क्‍या आवश्यक कदम उठाने चाहिए?’ पर प्रश्न पूछ सकते हैं।

श्रोता टेलीफोन नंबर 011-2342 1050 और 011-2331 4444 पर कॉल करके प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके अलावा वाट्सएप नंबर 92890 94044 पर भी प्रश्‍न भेज सकते हैं। श्रोता हमारी वेबसाइट https://www.newsonair.gov.in/ और हमारे यू ट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी इस प्रसारण को सुन सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला