नवम्बर 6, 2024 8:12 अपराह्न | AIR

printer

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम ‘‘चर्चा का विषय है’’ में जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए जल उत्‍सव अभियान पर परिचर्चा प्रसारित करेगा

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम ‘‘चर्चा का विषय है’’ में जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए जल उत्‍सव अभियान पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से आकाशवाणी गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।