आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, शुभमन गिल पहले स्थान पर बने हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और 76 रन बनाने वाले रोहित को दो पायदान का फायदा हुआ है। टूर्नामेंट में 218 रन बनाने वाले विराट कोहली शीर्ष पांच में बने हुए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में चैंपियंस ट्रॉफी में सात विकेट लेने वाले कुलदीप यादव तीसरे और जडेजा पांच विकेट लेने के बाद 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।