जुलाई 23, 2024 9:18 पूर्वाह्न

printer

आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप लीग-दो में, स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसेल ने अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड बनाया

    आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप लीग-दो में, स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसेल ने कल डंडी में ओमान के खिलाफ 21 रन पर 7 विकेट लेकर अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड बनाया। कैसेल ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्‍ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का 2016 में 16 रन पर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रबाडा के अलावा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स ने भी अपने पहले एकदिवसीय मैच में 22 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।