अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच के ग्रुप मुकाबले के विवादास्पद समापन के बाद मैच रेफरी एनडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज कर दिया है। भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता था। विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ मिलाए बिना मैदान से चले गये थे। पाकिस्तान के हेड कोच माईक हेसन ने कहा कि उन्होंने और सलमान अली आगा ने भारतीय एरिना के पास रस्मी तौर पर हाथ मिलाने का इंतेजार किया लेकिन किसी भारतीय खिलाड़ी ने हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाडि़यों ने इसका विरोध किया। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने मैच के बाद हुए समारोह में हिस्सा नहीं लिया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद आईसीसी के समक्ष शिकायत दर्ज कर एनडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी के रूप में हटाने की मांग की। आईसीसी ने स्पष्ट किया कि रेफरी ने केवल आधिकारिक निर्देशों का पालन किया और उन्हें हटाने का कोई आधार नहीं बनता है।
भारतीय टीम ने अपनी इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीडितों को समर्पित किया था।