मई 17, 2025 6:07 अपराह्न

printer

आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि उसने आज दक्षिणी लेबनान में हमला किया और इस हमलें में हिजबुल्‍ला का कमांडर मारा गया

इस्रायल डिफेंस फोर्सेस-आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि उसने आज दक्षिणी लेबनान में हमला किया और इस हमलें में हिजबुल्‍ला का कमांडर मारा गया। बयान के अनुसार कमांडर का नाम नहीं बताया गया है। वह उत्तरी टायर शहर के मजरात जेमजिम के गांव में मारा गया है। इस्रायल के कई मीडिया ने खबर दी है कि हिजबुल्‍ला का कमांडर जब एक कार में था तब उस पर ड्रोन से हमला किया गया। आईडीएफ ने अपने बयान में उस पर उस क्षेत्र में हिजबुल्‍ला के आंतकी ढांचे को फिर से स्‍थापित करने में संलिप्‍त होने का आरोप लगाया है। लेबनान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि अरनून-योहमोर सड़क पर एक वाहन को निशाना बनाकर इस्रायल द्वारा किए गए ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।