पर्यावरणीय चुनौतियों पर अभिनव समाधानों के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – आईआईटी दिल्ली, इंटरमीडिएट और स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए तीन सप्ताह का ‘चेंज मेकर्स 2025 समर बूटकैंप’ आयोजित कर रही है। यह बूट कैंप नौ जून से 27 जून तक चलेगा। आईआईटी दिल्ली के अकादमिक आउटरीच और मेकरस्पेस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चयनित छात्रों को अपरिभाषित पर्यावरणीय समस्याओं पर काम करने और उनके लिए समाधानों के प्रभावशाली प्रोटोटाइप सुझाकर बदलाव लाने में योगदान करने का मौका मिलेगा। बूटकैंप के पहले दो सप्ताह ऑनलाइन होंगे, और इसके बाद चयनित छात्र इसका तीसरा सप्ताह आईआईटी दिल्ली के परिसर में व्यक्तिगत रूप से करेंगे।
इच्छुक छात्र आईआईटी दिल्ली के सोशल मीडिया पर उपलब्ध आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल या स्लॉट उपलब्ध होने तक है। अधिक जानकारी के लिए छात्र आईआईटी दिल्ली के अकादमिक आउटरीच से संपर्क कर सकते हैं।