आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में आज सुबह हुई एक भगदड़ में नौ लोगों की जान चली गई। यह घटना कार्तिक मास की एकादशी के दौरान हुई।
अधिकारियों ने बताया कि लगभग दो से तीन हजार श्रद्धालुओं के लिए निर्मित निजी प्रबंधन वाले इस मंदिर में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कारण एक रेलिंग गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये तथा घायलों के लिए पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया और अधिकारियों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।
राज्य की गृह मंत्री वांगलापुडी अनीता ने इसे सुरक्षा में गंभीर चूक बताते हुए जांच के आदेश दिए। जिला अधिकारी स्वप्निल दिनाकर पुंडकर ने आरडीओ, एएसपी और धर्मस्व विभाग के सहायक आयुक्त की तीन सदस्यों वाली समिति गठित की है जो मामले पर रिपोर्ट देगी।
शुरूआती जांच में अत्यधिक भीड़, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की कमी को मुख्य कारण बताया गया है। अधिकारियों द्वारा परिसर का आकलन किए जाने तक मंदिर को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है।