मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सीबीसी के अध्यक्ष आदिल ज़ैनुलभाई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक

 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में क्षमता निर्माण आयोग-सीबीसी के अध्यक्ष आदिल ज़ैनुलभाई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीबीसी से अमरावती में सुशासन का एक वैश्विक संस्थान स्थापित करने में सहयोग देने को कहा। राज्‍य सरकार कर्मचारी प्रशिक्षण के लिए सीबीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी। मुख्यमंत्री ने राज्‍य के मुख्य सचिव को प्रशिक्षण नीति विकसित करने और प्रदेश में प्रगति की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स गठित करने को भी कहा। श्री नायडू ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ए आई जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करके लोगों के अनुकूल शासन के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना है।