सितम्बर 8, 2024 5:48 अपराह्न | Andhra Pradesh

printer

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज विजयवाडा में राज्‍यपाल एस० अब्‍दुल नजीर से शिष्‍टाचार मुलाकात की  

 

 

    आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज विजयवाडा में राजभवन में राज्‍यपाल एस० अब्‍दुल नजीर से शिष्‍टाचार मुलाकात की। मुख्‍यमंत्री ने राज्‍यपाल को विजयवाडा और राज्‍य के अन्‍य स्‍थानों पर तेज वर्षा से हुए नुकसान और बाढ की स्थिति की जानकारी दी। श्री नायडू ने सरकार के राहत और पुनर्वास उपायों की भी जानकारी दी। राज्‍यपाल ने राहत कार्यो की व्‍यक्तिगत रुप से समीक्षा करने के लिये मुख्‍यमंत्री की सराहना की। उन्‍होंने स्थिति में जल्‍द सुधार होने की उम्‍मीद जताई।