सितम्बर 22, 2024 6:16 अपराह्न | Assam

printer

असम पुलिस और राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने राज्‍य में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है  

 

असम पुलिस और राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने राज्‍य में इस वर्ष 15 अगस्‍त के दिन विभिन्‍न स्‍थान पर विस्‍फोटक सामाग्री- आई ई डी रखने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। आज गुवाहाटी में जारी एक व्‍यक्‍तव्‍य में असम पुलिस ने बताया कि एनआईए के सहयोग से कल रात एक अभियान में राज्‍य के विभिन्‍न स्‍थानों से तीन महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गिरफ्तार लोगों में 6 लोग डिब्रूगढ और लखीमपुर जिलों के हैं। चार लोगों को गोवाहाटी से और चार लोगों को जोरहाट से गिरफ्ता किया गया।