मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 7, 2024 7:35 अपराह्न | bhutan india

printer

असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और भूटान के प्रधानमंत्री ल्योनचेन दाशो शेरिंग तोबगे ने आज तामुलपुर जिले में दरांग आव्रजन जांच चौकी का उद्घाटन किया

असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और भूटान के प्रधानमंत्री ल्योनचेन दाशो शेरिंग तोबगे  ने आज तामुलपुर जिले में दरांग आव्रजन जांच चौकी का उद्घाटन किया। इससे भारत और भूटान के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में इस एक ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्‍होंने कहा कि भारत और भूटान के बीच आपसी मित्रता और सहयोग का यह उपयुक्त समय है और असम भी इन गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा और असम के एक्ट ईस्ट पॉलिसी मामलों के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी भी उपस्थित थे।