मार्च 20, 2025 9:27 पूर्वाह्न

printer

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा – सरकार शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण से अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार अल्पसंख्यक समुदायों सहित सभी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार का प्रयास कर रही है। लोकसभा में श्री रिजिजू ने कहा कि उनका मंत्रालय छह केंद्रीय अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए देश भर में विभिन्न योजनाओं को विशेष रूप से लागू करता है।

 

उन्होंने बताया कि इन समुदायों के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए सरकार प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्तियां लागू कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन-पीएम विकास और रियायती दर पर ऋण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की इक्विटी जैसी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। श्री रिजिजू ने कहा कि बुनियादी ढांचा विकास योजना-प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम भी लागू किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि सभी योजनाओं ने उच्च स्तरीय कौशल प्राप्ति, आजीविका के अधिक अवसर, बेहतर बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य तक पहुंच में सुधार तथा अल्पसंख्यक समुदायों के समग्र कल्याण में योगदान दिया है।