मार्च 24, 2024 10:38 पूर्वाह्न

printer

अर्थ ऑवर में दुनियाभर से शामिल हुए 1 अरब से अधिक लोग, दिल्ली ने बचाई 206 मेगावाट बिजली

दिल्ली में अर्थ ऑवर के अवसर पर कल रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे के बीच अनावश्‍यक बिजली और बिजली के अन्‍य उपकरण बंद करके दो सौ छह मेगावाट बिजली बचाई गई। अर्थ ऑवर के एक भाग के रूप में दिल्लीवासियों ने पर्यावरण के प्रति चिन्‍ता दर्शाते हुए प्रतीकात्‍मक रूप में अर्थ ऑवर मनाया। मुंबई, लॉस एंजिल्स, लंदन, हांगकांग, सिडनी, रोम, मनीला, सिंगापुर और दुबई सहित दुनिया भर के शहरों से लगभग एक अरब से अधिक लोग इस मुहिम में शामिल हुए।