मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 12, 2024 6:30 अपराह्न

printer

अमित शाह मुंबई में दो रैलियों को संबोधित करेंगे

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह मुंबई में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लातूर जिले के देवनी में एक रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने मतदाताओं को क्षेत्र में विभिन्न सड़क और परिवहन पहलों के बारे में जानकारी दी।

 

श्री गडकरी का बीड, जालना और नागपुर में रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकोला, अमरावती और नागपुर में रैलियां करेंगे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस दहानू, विक्रमगढ़, पेन, सायन-कोलीवाड़ा और कल्याण में रैलियां करेंगे।

 

    इस बीच, बुलढाणा जिले के चिखली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निर्धारित रैली उनके विमान में तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई। सांसद सुप्रिया सुले ने एमवीए उम्मीदवारों के समर्थन में गढ़चिरौली के अहेरी में एक रैली की। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- एसपी प्रमुख शरद पवार आज नासिक जिले में पांच रैलियों को संबोधित करेंगे।

 

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे सोलापुर में चुनाव प्रचार करेंगे, जबकि उनके बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे माहिम में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां उनके चचेरे भाई अमित ठाकरे एमएनएस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। राज ठाकरे वर्ली में प्रचार करेंगे।