मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 27, 2024 7:43 अपराह्न

printer

अमरूद घोटाला- चंडीगढ़ समेत पंजाब के 8 जिलों में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय – ईडी ने अमरूद घोटाला मामले में पंजाब के आठ जिलों और चंडीगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी की। तलाशी अभियान सुबह सात बजे से शुरू हुआ।

निदेशालय ने चंडीगढ़ में राज्‍य आबकारी और कर आयुक्‍त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वरुण रूजम के आवास पर छापेमारी की। ईडी की टीम ने पटियाला में फिरोजपुर के उपायुक्त आईएएस अधिकारी राजेश धीमान और उनके लेखाकार के आवास पर छापेमारी की। लेखाकार और उनकी पत्नी इस घोटाले में आरोपी हैं। पंजाब राज्‍य सतर्कता ब्यूरो इस घोटाले की जांच कर रहा है।

     अमरूद घोटाला मामला भूमि मुआवजे में 137 करोड़ रुपये के गबन से संबंधित है। यह मामला पिछले साल प्रकाश में आया था। अमरूद के पेड़ ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अधिग्रहित होने वाली ज़मीन पर लगाए गए थे। यह घोटाला जमीन का अधिक मुआवजा पाने के लिए किया गया। इस मामले में सतर्कता ब्यूरो पहले ही लाभार्थियों और अधिकारियों सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला