मार्च 28, 2025 7:56 अपराह्न

printer

अमरीकी सेना ने आज यमन के हौथी-नियंत्रित क्षेत्रों पर 40 से अधिक हवाई हमले किए

अमरीकी सेना ने आज यमन के हौथी-नियंत्रित क्षेत्रों पर 40 से अधिक हवाई हमले किए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमले में सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, सैन्य स्थलों और अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। इस हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।

    सूत्रों के अनुसार मध्य सना में एक सैन्य शिविर पर हमलों में घरों, इमारतों और दुकानों को निशाना बनाया गया। यह हमला हौथियों द्वारा इज़राइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे और तेल अवीव के पास एक सैन्य स्थल पर बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च करने की जिम्मेदारी लेने के कुछ घंटों बाद हुआ।

    यह हौथियों के खिलाफ़ अभियान शुरू होने के बाद से सबसे तीव्र अमरीकी हवाई हमला था। बुधवार को, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि हौथियों पर हमले जारी रहेंगे। वहीं, हूथियों ने भी गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायली स्थलों और जहाजों को निशाना बनाना जारी रखा है।