जनवरी 22, 2026 8:49 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा- ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों पर लगाए जाने वाले शुल्क रद्द

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उन्होंने ग्रीनलैंड पर अमरीका के नियंत्रण को लेकर यूरोपीय देशों पर लगाए जाने वाले शुल्क को रद्द कर दिया है। यह फैसला नॉटो प्रमुख के साथ आर्कटिक सुरक्षा से जुडे भविष्‍य के समझौते के ढांचे पर सहमति के बाद लिया गया। यह फैसला राष्‍ट्रपति ट्रंप के उस बयान के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें उन्होंने ग्रीनलैंड पर अपने अधिकार और स्वामित्व जताने की बात कही थी। श्री ट्रंप ने यूरोपीय सहयोगियों की आलोचना करते हुए कहा था कि नाटो को अमेरिकी विस्तारवाद को रोकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

   

 

विश्व आर्थिक मंच पर दिए गए भाषण में राष्ट्रपति ट्रंप  ने कहा कि वह एक ऐसे क्षेत्र की मांग कर रहे हैं जो ठंडा और दुर्गम स्थान पर स्थित है। श्री ट्रंप के इस बयान के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं, जिससे शीत युद्ध की शुरुआत से ही कायम रहे और दुनिया के सबसे अटूट समझौतों में से एक माने जाने वाले इस गठबंधन में दरार पड़ सकती है।

   

राष्ट्रपति लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि अमरीका हर हाल में ग्रीनलैंड पर नियंत्रण हासिल करेगा। उनका तर्क है कि रूस और चीन से आसपास के आर्कटिक महासागर में उत्पन्न खतरों का मुकाबला करने के लिए अमरीका को दुनिया के सबसे बड़े द्वीप की आवश्यकता है।  श्री ट्रंप ने डेनमार्क और नाटो के बाकी देशों से पीछे हटने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रीनलैंड के अधिग्रहण के लिए अमरीका द्वारा तत्काल बातचीत शुरू करने का भी आह्वान किया।