जनवरी 13, 2026 6:07 पूर्वाह्न

printer

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान, ईरान के साथ व्यावसायिक संबंध रखने वाले देशों को आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान के साथ व्यावसायिक संबंध रखने वाले देशों को अमरीका के आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।

    राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले देश पर अमरीका के साथ सभी व्यापार पर 25 प्रतिशत शुल्‍क तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

    अमरीका की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ईरान के मामले में सैन्य कार्रवाई सहित सभी अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन कूटनीति के माध्‍यम से समाधान उनकी प्राथमिकता है।

  सचिव कैरोलिन लेविट ने ट्रंप के बृहस्‍पतिवार को वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो से मुलाकात करने की पुष्टि की है।

    दूसरी ओर, ईरान ने अमरीका के किसी भी हमले का जवाब देने की चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने कहा है कि ईरान के सशस्त्र बल देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने अमरीका और इस्राइल पर ईरान में अशांति फैलाने का आरोप भी लगाया।

    इस बीच, ईरान में मुद्रास्फीति में वृद्धि, आर्थिक कठिनाई और प्रशासन के लिए क्रोध के कारण व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी हैं। अमरीका के मानवाधिकार समूह के अनुसार, ईरान में प्रदर्शन के दौरान पांच सौ से अधिक लोग मारे गए हैं और दस हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।