अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने अमरीका के रेली ओपेल्का को हराकर पुरूष सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर में अल्कराज का सामना इटली के माटिया बेलुची से होगा। नार्वे के केस्पर रूड तथा ब्रिटेन के जैक ड्रेपर ने भी अगले दौरे में जगह बना ली है।
Site Admin | अगस्त 26, 2025 1:34 अपराह्न
अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने अमरीका के रेली ओपेल्का को हराकर पुरूष सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया
