मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2024 4:23 अपराह्न | BJP

printer

अमरीका में कथित भारत विरोधी टिप्पणियों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तीखी आलोचन की है

अमरीका में कथित भारत विरोधी टिप्पणियों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तीखी आलोचन की है। पार्टी ने आरक्षण को लेकर दिए गए उनके बयान पर भी कडा ऐतराज जताया है।     

    भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के समय जिस तरह की भ्रामक और आधारहीन बातें कह रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक है और देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। श्री सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, कि श्री गांधी ने कहा है कि भारत में सिख समुदाय को गुरुद्वारों में पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं है और उन्हें अपने धर्म के अनुसार व्यवहार करने से रोका जा रहा है जो पूरी तरह से निराधार है ।

    श्री सिंह ने कहा, श्री गांधी का यह दावा भी पूरी तरह से गलत है कि एनडीए सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कल्याण और विकास के लिए आरक्षण व्यवस्था को मजबूत किया है। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी श्री गांधी के दावों को रक्षा मंत्री ने भ्रामक और तथ्यों से परे बताया। उन्होंने कहा, श्री गांधी को ऐसे गलत बयान देने से बचना चाहिए।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी की टिप्‍पणियों पर  सख्‍त नाराजगी व्‍यक्‍त की और कहा कि आरक्षण को लेकर उन्‍होंने जो कुछ कहा है वह पूरी तरह से गलत है। जब तक भाजपा है, न तो कोई आरक्षण खत्म कर सकता है और न ही देश की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ कर सकता है। 

    पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर इस बार जिस तरह के बयान दिए हैं वह चिंताजनक है।