मई 24, 2025 8:26 अपराह्न

printer

अमरीका ने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए महत्‍वपूर्ण कदम उठाए

अमरीका ने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए महत्‍वपूर्ण कदम उठाए हैं। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा युद्धग्रस्त देश सीरिया को उसके पुनर्निर्माण में सहायता देने के वायदे के बाद उठाया गया है। अमरीकी वित्‍त विभाग ने एक सामान्‍य लाइसेंस जारी किया है। इस लाइसेंस से सीरिया के केंद्रीय बैंक और वहां के सरकारी उद्यम तथा राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के नेतृत्‍व वाली अंतरिम सरकार से संबंधित वित्तीय लेनदेन का रास्ता साफ होगा।

    वहीं, अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सीजर अधिनियम के तहत 180 दिन की छूट की घोषणा की है। यह छूट इस बात को सुनिश्चित करेगी कि प्रतिबंध बिजली, जल, ऊर्जा और स्‍वच्‍छता तथा मानवीय सहायता सहित सीरिया के बुनियादी ढांचे में महत्‍वपूर्ण निवेशों को बाधित न करे।

    एक अन्‍य घटनाक्रम में यूरोपीय संघ के राजनयिकों ने सीरिया पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने पर भी सहमती जताई है। इस कदम का उद्देश्‍य पूर्व राष्‍ट्रपति बशर-अल-असद की बर्खास्‍तगी के बाद देश के पुर्ननिर्माण को समर्थन देना है। इस निर्णय को यूरोपीय संघ के राजदूतों द्वारा अंतिम रूप दिया गया तथा इसकी औपचारिक घोषणा आज ब्रसेल्स में विदेश मंत्रियों की बैठक में किए जाने की उम्मीद है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला