अमरीका ने लगभग 70 देशों से आयात पर 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की दर से नए शुल्क की एक विस्तृत श्रृंखला लागू की है। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वैश्विक व्यापार प्रथाओं में आमूलचूल परिवर्तन लाने के आक्रामक प्रयास का हिस्सा है, जिसे वे अमरीका के लिए अनुचित मानते हैं। यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया सहित प्रमुख अमरीकी सहयोगियों पर 15 प्रतिशत का आधार शुल्क लगाया जाएगा, जबकि ब्राजील की कुछ वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक का शुल्क लगाया जाएगा। ट्रंप ने आयातित सेमीकंडक्टरों पर सौ प्रतिशत शुल्क लगाने की भी घोषणा की। इस कदम से इलेक्ट्रिॉनिक सामानों की लागत बढने की आशा की जा रही है, जबकि अमरीका में निर्मित चिप्स पर छूट मिलेगी। ट्रंप ने कहा कि अमरीका रूसी तेल की खरीदारी करने को लेकर चीन पर अतिरिक्त शुल्क भी लगा सकता है। पिछले सप्ताह अमरीका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अगर चीन रूस से तेल खरीदना जारी रखता है तो उस पर नया शुल्क भी लगाया जा सकता है।
Site Admin | अगस्त 7, 2025 6:07 अपराह्न
अमरीका ने लगभग 70 देशों से आयात पर 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की दर से नए शुल्क की एक विस्तृत श्रृंखला लागू की है