मई 29, 2025 5:42 अपराह्न

printer

अमरीका के संघीय न्यायालय ने आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वैश्विक व्यापार शुल्कों पर रोक लगा दी

अमरीका के संघीय न्यायालय ने आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वैश्विक व्यापार शुल्कों पर रोक लगा दी। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार न्यायालय ने कहा कि राष्‍ट्रपति ट्रम्प ने कई देशों से आयात पर व्यापक शुल्क लगाने के लिए आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करके अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है। न्यायालय ने कहा कि केवल कांग्रेस के पास विदेशी वाणिज्य को विनियमित करने की संवैधानिक शक्ति है। तीन न्यायाधीशों के पैनल ने चीन, मैक्सिको और कनाडा पर लगाए गए शुल्क पर भी रोक लगा दी है, हालांकि कारों, स्टील और एल्युमीनियम पर शुल्क को यथावत बनाए रखा है।

    इस बीच, ट्रम्प प्रशासन ने कहा है कि वह न्‍यायालय के फैसले के खिलाफ अपील करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला