अप्रैल 29, 2024 4:31 अपराह्न

printer

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर रियाद पहुंचे

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर रियाद पहुंच गए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य युद्ध के बाद गजा पर अरब देशों के साथ संपर्क और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंन्‍यामिन नेतन्याहू से गाजा में गंभीर मानवीय स्थिति में सुधार के लिए अमेरिकी विशिष्ट कार्रवाई का आग्रह करना है। श्री ब्लिंकन का सऊदी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलने का कार्यक्रम है। उनका कतर, मिस्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन सहित पांच अरब देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम है। बैठक का उद्देश्य संघर्ष के बाद गजा पट्टी के भविष्य के शासन पर चर्चा करना है।

इस यात्रा के दौरान, श्री ब्लिंकन खाड़ी सहयोग परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे।