मई 24, 2025 6:23 अपराह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति ने देश के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए महत्‍वपूर्ण आदेश पर हस्ताक्षर किए

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने देश के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए महत्‍वपूर्ण आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। ट्रम्‍प प्रशासन का कहना है कि इससे विनियामक बाधाएं कम होंगी और परमाणु रिएक्टरों के निर्माण में तेजी आएगी। इन सुधारों से अधिकारियों के लिए नए परमाणु ऊर्जा संयंत्र निर्माण को मंजूरी देना आसान हो जाएगा। वर्तमान समय में इसे मंजूरी मिलने में दस वर्ष से अधिक का समय लगता है, लेकिन अब इसके लिए 18 महीने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसका उद्देश्य क्वांटम कंप्यूटर सहित एआई और अन्य तकनीकों के बढ़ते उपयोग के कारण बिजली की मांग में वृद्धि के लिए तैयार रहना है। सचिव डगलस जेम्स बर्गम ने कहा कि अगले पांच वर्षों में बिजली से संबंधित कार्य भविष्‍य के 50 वर्षों का निर्धारण करेगी।