अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन ने कल टेलीफोन पर बातचीत में रूस-यूक्रेन संघर्ष और मध्य पूर्व की स्थिति पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि इस वार्ता से यूक्रेन में तत्काल शांति नहीं आएगी। राष्ट्रपति ट्रम्प ने पुतिन के साथ अपनी 75 मिनट की बातचीत की।
क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति ने ट्रम्प को इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन वार्ता के दूसरे दौर के परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि दोनों ने मध्य पूर्व की स्थितियों पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच यह चौथी टेलीफोन बातचीत थी।