अमरनाथ यात्रा से पहले अधिकारियों ने आज जम्मू के सरस्वती धाम में ऑफ़लाइन टोकन वितरण केंद्र खोला। इस केन्द्र के माध्यम से इच्छुक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराने के लिए टोकन प्राप्त किया। पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को इस केंद्र पर टोकन वितरित किए जा रहे हैं। यात्रा के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण कल वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा केंद्रों पर शुरू होगा। पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की 38 दिवसीय तीर्थयात्रा गुरुवार को अनंतनाग जिले में नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग से शुरू होगी। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बुधवार को जम्मू स्थित भगवती नगर बेस कैंप यात्री निवास से कश्मीर के लिए रवाना होगा।
वार्षिक यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास किया गया। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी की।