मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 11, 2025 7:12 पूर्वाह्न

printer

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बनाया गया केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत

फिल्‍म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट में मंत्रालय ने कहा है कि दीपिका ने यह भूमिका देने पर सम्मान व्यक्त किया है और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में इस दिशा में चल रहे प्रयासों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है।

 

इस सहयोग का उद्देश्य देश के मानसिक स्वास्थ्य ढांचे को मज़बूत करने में योगदान देना है, जो मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने में भारत की प्रगति पर आधारित है। मंत्रालय ने आगे कहा है कि यह साझेदारी जागरूकता बढ़ाने, अपमान कम करने और पूरे देश में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।