मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 16, 2025 9:29 पूर्वाह्न

printer

अब अपने घर बैठे ही ई-आराधना के माध्यम से ओंकारेश्वर मंदिर में पूजन में शामिल हो सकते हैं श्रद्धालु

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की व्यवस्थाओं को लगातार अपडेट किया जा रहा है। “ई-आराधना” और “शीघ्र दर्शन” की ऑनलाइन सुविधा से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली है और मंदिर प्रबंधन की आय में भी लगातार वृद्धि हुई है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुगण अब अपने घर बैठे ही ई-आराधना के माध्यम से सभी तरह के पूजन में शामिल हो सकते हैं। एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति ने बताया कि श्रावण मास के पहले सोमवार को शीघ्र दर्शन के लिए 300 रुपए प्रति टिकट के मान से कुल 2925 ऑनलाइन टिकट की बुकिंग से 8.77 लाख रुपए की आय मंदिर प्रबंधन को हुई है। इसके अलावा ओंकारेश्वर के विश्रामालय में रुकने हेतु अब तक 129 श्रद्धालु ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।