अप्रैल 21, 2025 7:21 अपराह्न

printer

अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार ने आज पोलियो के टीके लगाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की

अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज पांच वर्ष से कम आयु के 11 दशमलव छह मिलियन बच्चों को पोलियो के टीके लगाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की। मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान अमरखिल ने कहा कि इस अभियान के तहत पूरे देश में बच्चों को पोलियो रोधी दवाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बच्चों को विटामिन ए की अतिरिक्त खुराक भी दी जाएगी। श्री अमरखिल ने अपने संदेश में आदिवासी बुजुर्गों, धार्मिक विद्वानों और स्थानीय निवासियों से अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और पोलियो कार्यकर्ताओं के साथ पूरा सहयोग करने का आग्रह किया।

    आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अफगानिस्तान में पोलियो के 25 मामले दर्ज किए गए। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला