मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2024 5:53 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी से सम्बद्ध विभिन्न तकनीकी संस्थानों के साथ बैठक की

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज सचिवालय में स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी से सम्बद्ध विभिन्न तकनीकी संस्थानों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जल-स्रोतों और नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए दीर्घकालीन और व्यापक योजना तैयार कर इनकी निगरानी और रखरखाव के लिए भी प्रावधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने जल स्रोतों और नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए जिलों में काम करने के लिए एक-एक कोर टीम तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में भारतीय जल विज्ञान संस्थान को सौंग और नयार नदी जबकी आईआईटी रूड़की को शिप्रा और गौड़ी नदी की मैपिंग और विश्लेषण करने की जिम्मेदारी दी गयी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला