मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2024 8:03 अपराह्न | IYD2024 | MP NEWS

printer

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का किया जा रहा आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय बिशनखेड़ी में दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) के.जी.सुरेश और पीआईबी एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने किया।

सीबीसी द्वारा इंदौर, रीवा, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, छतरपुर, झाबुआ, मंदसौर समेत प्रदेश भर में 12 कार्यक्रम किए जा रहे हैं। कल सुबह 8.30 बजे योगाभ्यास का कार्यक्रम होगा। इसी तरह  देवास में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम  कैला देवी फ्लाई ओवर ब्रिज देवास पर होगा। वहीं धान धार के खेल प्राधिकरण जेतपुरा और  नीमच में जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम होंगे।खंडवा में योग दिवस और श्री अन्न संवर्धन कार्यक्रम कल हॉली स्प्रिट कॉन्वेट स्कूल खण्डवा में आयोजित होगा। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह शामिल होंगे।