मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 1:09 अपराह्न

printer

अनुगूंज जैसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत आगे बढ़ाने के साथ युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका भी देते हैं: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अनुगूंज जैसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाते हैंबल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा मौका भी देते हैं। मुख्यमंत्री कल शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय अनुगूंज कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागी 16 टीमों को राज्य शासन की ओर से एक-एक लाख रूपए देने की घोषणा की।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गीत-संगीतनृत्यवादन एवं रंग मंच से जुड़े 7 मेंटर्स (प्रयोगधर्मी कलाकारों) को मंच से सम्मानित किया। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हम शासकीय स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में कोई कमी नहीं रखेंगे। हमारे बच्चे अब किसी से भी पीछे नहीं रहेंगे।