मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 1, 2024 7:18 अपराह्न | FII | FPI

printer

अगस्‍त महीने में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में 25 हजार करोड रूपये से अधिक का निवेश किया  

 

    लगातार तीसरे महीने में निवेश को जारी रखते हुए अगस्‍त महीने में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में 25 हजार करोड रूपये से अधिक का निवेश किया। डिपोजिट्री के आंकडो के अनुसार एफपीआई ने इक्विटी बाजार में 7 हजार 320 करोड रूपये और ऋण बाजारों में 17 हजार 960 करोड रूपये का निवेश किया, जिससे इस महीने में भारतीय पूंजी बाजारो में शुद्ध निवेश का आंकडा 25 हजार 280 करोड रूपये पहुंच गया।

    यह निवेश भारतीय पूंजी बाजारों में लगातार दो महीने के सकारात्‍मक निवेश के बाद किया गया है। एफपीआई ने जुलाई के महीने में इक्विटी में 32 हजार 365 करोड रुपये और जून के महीने में 26 हजार 565 करोड रुपए का निवेश किया था। साथ ही भारतीय ऋण बाजारो में जुलाई में 26 हजार 565 करोड रूपये और जून में 14 हजार 955 करोड रूपये का निवेश किया गया।

    इस साल अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में एक लाख 50 हजार करोड रुपये का शुद्ध निवेश किया  है। वर्ष 2024 में अब तक इक्विटी में 42 हजार 886 करोड और डेट में एक लाख आठ हजार 948 करोड रुपये का निवेश किया जा चुका है।