अखिल भारतीय शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की है। बोर्ड ने कहा कि इस्लाम किसी भी निर्दोष व्यक्ति की हत्या का निषेध करता है और धर्म के नाम पर ऐसा करने वालों को इसे याद रखना चाहिए। लखनऊ के बड़ा ईमामबाड़े में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड वार्षिक बैठक में बांग्लादेश और नेपाल के उलेमा और मुस्लिम विद्वान भी शामिल हुए।
बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि बैठक में आतंकवाद की कड़ी निंदा की गयी और इसकी साजिश करने वाले और शह देने वालों को मानवता का दुश्मन बताया गया। बोर्ड ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सशक्त अभियान चलाया जाना चाहिए।
बांग्लादेश के मेमन सिंह जिले में इस महीने कथित ईश निंदा के आरोप में एक हिन्दू दीपू चन्द्र दास को जिन्दा जला दिया गया था। 24 दिसम्बर को एक अन्य हिन्दू अमृत मंडल उर्फ सम्राट को राजबाड़ी में भीड़ ने मार डाला था।