मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2025 11:30 पूर्वाह्न

printer

अक्षय तृतीया आज, बिना मुहूर्त निकाले किया जा सकता है कोई भी शुभ काम

आज अक्षय तृतीया है। आज के दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त निकाले किया जा सकता है। आज बड़ी संख्या में विवाह भी होते हैं।

अक्षय तृतीया पर मुख्य रूप से देवी लक्ष्मी, भगवान विष्णु और कुबेर महाराज की उपासना की जाती है। अक्षय तृतीया पर ही सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी। आज परशुराम जयंती भी हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परशुराम जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि शस्त्र कौशल और धार्मिक ग्रंथों के ज्ञाता भगवान परशुराम का आशीर्वाद सबके जीवन को उत्साह और शक्ति से भरपूर करे।