अंतर्राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष्य में और इस प्रतीकात्मक भावना को बनाए रखने के लिए तेलंगाना राजभवन को लगातार छठे वर्ष गुलाबी रंग से प्रकाशित किया गया है। यह देश का एकमात्र राजभवन है जो 2020 से लगातार स्तन कैंसर से जुड़े जागरूकता अभियानों के समर्थन में गुलाबी रंग में प्रकाशित हो रहा है। एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उषालक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस पहल का उद्देश्य स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना है।
तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने इस अवसर पर स्तन कैंसर से जुडे जागरूकता अभियान चलाने के लिए 18 वर्षों के समर्पित योगदान के लिए फाउंडेशन की सराहना की हैदराबाद में चारमीनार, बुद्ध प्रतिमा, टी-हब, दुर्गम चेरुवु केबल ब्रिज और अन्य प्रमुख इमारतों को इस महीने की शुरुआत में लगातार 17वें वर्ष गुलाबी रंग से प्रकाशित किया गया है।