अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में आज लघु वनोपज संघ द्वारा ‘लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण’ की थीम पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ होगा। कार्यशाला में लघु वनोपज क्षेत्र में कार्यरत देश के ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ताओं और आस्ट्रेलिया, नेपाल, श्रीलंका, यूएसए के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। कार्यशाला का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल करेंगे।
इसके अलावा बच्चों के लिए संगीत प्रतियोगिता, कबीर भजन गायक दिनेश कुमार धौलपुरे और हास्य कलाकार एहसान कुरैशी की प्रस्तुतियां भी होंगी। अंतर्राष्ट्रीय वन मेला-2024 में वनोपज एवं हर्बल उत्पाद की अभी तक 10 लाख से अधिक की बिक्री हुई है।