अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकारों के नाम रही इस संध्या में बतौर स्टार कलाकार लोक गायक इंद्रजीत के नाम रही। उनके साजा लागा माघेरा लोकगीत पर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश, एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन सहित अधिकारी मंच पर झूमें।
इस दौरान मुख्य संस्कृति सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने भी इंद्रजीत के साथ गाने की पंक्तियां गाई। जबकि दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक भी इंद्रजीत के गानों पर खूब झूमे।
इससे पहले मशहूर शहनाई वादक स्वर्गीय सूरजमणी को श्रद्धांजलि देने के बाद कुलवी लामण से अपने कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।
इस सांस्कृतिक संध्या में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल ने भी अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें रशिया से आये हुए सांस्कृतिक दल ने रंगारंग कार्यक्रम पेशकर अपने देश की संस्कृति का प्रदर्शन किया।