मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 7, 2025 11:41 पूर्वाह्न

printer

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आकाशवाणी भोपाल में आज महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आकाशवाणी भोपाल में आज महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर कार्यालय की सभी महिलाओं का सम्मान करेंगी। श्रीमती गौर एक वाकेथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। जो बोट क्लब पर समाप्त होगी। इसके पहले कल आकाशवाणी मध्यप्रदेश और यूनिसेफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज की ऐसी महिलाओं को आमंत्रित किया गया जिन्होंने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए सफलता हासिल की और समाज के सामने प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। इन कहानियों को आकाशवाणी द्वारा प्रसारण किया जायेगा और साथ है रेडियो चैनलों और उपस्थित सभी लोगों के सोशल मीडिया चैनलों पर साझा किया जाएगा।