जून 18, 2025 6:42 अपराह्न

printer

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी में एनडीएमसी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित स्थलों पर आयोजन

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद -एनडीएमसी ने कहा है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी में एनडीएमसी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित स्थलों पर आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नागरिकों, रेजिडेंट्स, मार्केट एसोसिएशनों और योग संगठनों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। इस अवसर पर एनडीएमसी उपाध्‍यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि योग और स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करके एनडीएमसी एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त नागरिक समाज की नींव को मजबूत कर रही है। उन्होने बताया कि मुख्य योग कार्यक्रम जिन स्थलों पर होंगे, वे हैं – कर्तव्य पथ, लोधी गार्डन, टॉलकटोरा गार्डन, शांति पथ लॉन, कनॉट प्लेस का सेंट्रल पार्क, पंडारा पार्क और न्यू मोती बाग।

    श्री चहल ने बताया कि इन सत्रों का आयोजन देश की प्रतिष्ठित योग संस्थाओं – मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योगा, आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार आदि के सहयोग से किया जाएगा। इन स्थलों पर 300 से लेकर 2000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।

    एनडीएमसी उपाध्‍यक्ष ने बताया कि 21 जून से पहले, आज से 20 तारीख तक लोधी गार्डन और तालकटोरा गार्डन में पतंजलि योग समिति तथा गायत्री परिवार के सहयोग से जागरूकता और तैयारी हेतु विशेष योग शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों का उद्देश्य लोगों में योग के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें नियमित योग अभ्यास के लाभों से परिचित कराना है

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला