अंडर-19 क्रिकेट में, भारत ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया। होव के काउंटी ग्राउंड में कल पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड की पूरी टीम 174 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से रॉकी फ्लिंटॉफ ने सबसे अधिक 56 रन बनाए।
भारत की ओर से कनिष्क चौहान ने 3 विकेट, जबकि हेनिल पटेल, आर एस अम्बरीश और मोहम्मद एनान ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में, भारतीय टीम ने 24वें ओवर में 6 विकेट पर 175 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 19 गेंद में 48 रन की तेज पारी खेली। अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 45 रन बनाये।
दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला सोमवार को नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में होगा। युवा भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के एक महीने के दौरे पर है, जहां वह 5 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।